
छात्र संघ चुनाव सहित राजनीति की पुरानी यादें हुई ताज़ा
रायपुर (खबरगली) दुर्गा महाविद्यालय की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय द्वारा हीरक जयंती वर्ष मनाया जाएगा जिसमें महाविद्यालय प्रारंभ होने से लेकर वर्ष 2024 तक के समस्त पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आज दुर्गा महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ,उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व प्राध्यापक आरके गुप्ता सर, चंदेल सर,कुशवाहा सर,जैन सर, हाजरा सर, गुमास्ता सर, भारती सर, वर्मा सर, कालेले सर, धुप्पड सर, आभा राय, आशा सारस्वत,तिवारी सर, आश्मा शहीद, मिश्रा सर, चौरसिया सर, मुखर्जी सर, खनूजा सर का शाल–श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
एल्यूमिनी समिति के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय की विभूति सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, विकास उपाध्याय,डीआईजी बिलासपुर संजीव शुक्ला, संजय शर्मा का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोकुलदास डागा, अशोक अहलूवालिया, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी,जग्गू सिंह ठाकुर, परवेज अहमद, मनदीप सिंह गिल,अर्चना थानवी, शांतनु झा का भी सम्मान किया गया। स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा मुखर्जी एवं एल्युमिनी मीट के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यप्रकाश झुनझुनवाला,वसंत सेठिया,विनय शर्मा, अजय दानी, राजकुमार राठी,राजेश मिश्रा, संतोष अग्रवाल,शिवरतन गुप्ता, अनिल ठाटवार, विजय हिषिकर सत्यप्रकाश,अमरजीत सिंह संधू, जसबीर सलूजा, जेपी उपाध्याय,पूजा मोहिते, अमन झा,विजय शर्मा, रज़ी मोहम्मद ,हरिराम शर्मा, कार्तिक गायकवाड,अजय शर्मा, किशोर पटेल,अमरजीत छाबड़ा शामिल है। कार्यक्रम का संचालन योगेश अग्रवाल, राजेश मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अजय शर्मा द्वारा किया गया।
- Log in to post comments