दुर्गा महाविद्यालय में संपन्न हुआ पूर्व छात्र मिलन समारोह

छात्र संघ चुनाव सहित राजनीति की पुरानी यादें हुई ताज़ा

रायपुर (खबरगली) दुर्गा महाविद्यालय की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय द्वारा हीरक जयंती वर्ष मनाया जाएगा जिसमें महाविद्यालय प्रारंभ होने से लेकर वर्ष 2024 तक के समस्त पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आज दुर्गा महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ,उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व प्राध्यापक आरके गुप्ता सर, चंदेल सर,कुशवाहा सर,जैन सर, हाजरा सर, गुमास्ता सर, भारती सर, वर्मा सर, कालेले सर, धुप्पड सर, आभा राय, आशा सारस्वत,तिवारी सर,