धमतरी जिले में अवैध रेत खनन पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया मंत्री रूद्र गुरू ने

illegal sand mining

मंत्री रूद्र गुरू ने कलेक्टर को सारे अवैध रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के लिए निर्देशित किया

Image removed.धमतरी /रायपुर (khabargali) प्रदेश के कई क्षेत्रों में पंचायतों द्वारा संचालित रेत खदानों में अनियमितता, नियम विरुद्ध लोडर मशीन लगाने और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैॆ। धमतरी जिले से अवैध रेत खनन के मामले को जिले के जनप्रतिनिधि ने आज प्रभारी मंत्री जगत गुरु रुद्र कुमार से मिलकर शिकायत की, साथ ही वहां चल रही है अनियमित गतिविधियों से भी अवगत कराते हुए इस परिप्रेक्ष्य में मंत्री महोदय के सामने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी पेश किए जिस में रेत माफियाओं द्वारा रात भर गाड़ियों के रेत परिवहन करने से समस्त ग्रामीण परेशान हैं । मंत्री रूद्र गुरू ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, साथ ही अवैध रेत खनन व परिवहन के कारणों से हो रही समस्याओं को देखते हुए जिला कलेक्टर को सारे अवैध रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के लिए निर्देशित करने हेतु ग्रामीणों एवं जन प्रति निधियों को सार्थक आश्वासन दिया। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। जिस पर खनिज विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की है। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। शिकायतों में अधिकांश खदानों में पंचायतों द्वारा नियम विरुद्ध खदान का संचालन निजी लोगों को दिया गया है।

Category

Related Articles