उत्तर प्रदेश (खबरगली) उत्तर प्रदेशप्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार तड़के चार बजे एक्सप्रेस वे पर एक के बाद एक सात बसों की आपस में टक्कर हो गई, हादसे के बाद बसों में आग लग गई और चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हैं। इस घटना के बाद पूरे लोगों में चीख पुकार मच गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसा सुबह क़रीब चार बजे हुआ, जब टक्कर के बाद बसों में आग लग गई। जब ये टक्कर हुई तो कई यात्री बस में सो रहे थे, बस में कई यात्री सवार थे, हादसे के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
इन सात बसों में एक रोडवेज़ बस और बाकी सारी स्लीपर बसें बताई जा रही है। घटना की ख़बर मिलते हैं स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गईं जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
चार के शव बरामद
इस हादसे में अब तक चार लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि 25 लोग घायल हैं।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Log in to post comments