एशियन थाई बॉक्सिंग ओपन चैंपियनशिप में रायपुर के जागेश्वर और दुर्ग के भी 06 खिलाड़ी खेलेंगे

Asian Thai Boxing Open Championship, World Thai Boxing Federation, Saroornagar International Indoor Stadium, Hyderabad, Sri Gujrati School, Raipur, Jageshwar Dadsena, Anees Memon as "Chief Judge" and K.  Tikeshwari Sahu, Referee and Jury, Najma Parveen Qureshi, Laxmi Narayan Vaishnav, Raja Kaushal, Mukhtanand Sahu, Rohit Jagne, Abhijit Rajak, Deepak Barve, K Kanika Chandrakar and K Domeshwari Kaushik, Ashok Bhai Patel, Tejas Rathod, VK Mishra, Khabargali

छ ग से अनीस और टिकेश्वरी एशियन निर्णायक दल में शामिल

रायपुर (khabargali) वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग फेडरेशन (WTF) और एशियन थाई बॉक्सिंग फेडरेशन (ATF) के तत्वावधान में थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) द्वारा ""सरूरनगर अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम"" हैदराबाद (भारत) मे एशियन थाई बॉक्सिंग ओपन चैंपियनशिप का आयोजन 03 से 05 दिसंबर को तेलंगाना थाई बॉक्सिंग संघ की मेहमाननवाजी में किया जा रहा है जिसमें भारत सहित 12 एशियाई देश के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। रायपुर के लिए गौरव का विषय है कि रायपुर से जागेश्वर डडसेना खिलाड़ी के रूप में 19 वर्ष के (+75kg) वर्ग में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। एशियन चैंपियनशिप हेतू जो निर्णायक दल बनाया गया है उसमें छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ""चीफ जज"" के रूप में तथा कु. टिकेश्वरी साहू ""रेफ़री एवं ज्यूरी"" के रूप में चयनित हुए हैं और सबसे प्रमुख बात तीनो का संबंध ""श्री गुजराती स्कूल रायपुर"" से है। अनीस मेमन प्राचार्य है, टिकेश्वरी साहू शाला की खेल कोच तथा जागेश्वर डडसेना कक्षा 12 वीं का छात्र है। वहीं काँकेर की श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी राज्य थाई बॉक्सिंग संघ के महिला प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगी और दुर्ग के लक्ष्मी नारायण वैष्णव मैनेजर का दायित्व निर्वहन करेंगे।

कोविड - 19 संक्रमण की वजह से एशियाई देशों के खिलाड़ी कम संख्या में आते हैं तो एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के विभिन्न राज्यो के तेजतर्रार फाइटर को भी "ओपन वर्ग" में आमंत्रित किया गया है ताकि भारत के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय अनुभव मिल सके। इसी कड़ी में दुर्ग छ ग से 06 जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय अनुभवी खिलाड़ी भी एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे जिन्हें दुर्ग के राजा कौशल ने तैयार किया है। दुर्ग से मुखतानंद साहू, रोहित जगने, अभिजीत रजक, दीपक बर्वे, कु कनिका चंद्राकर और कु डोमेश्वरी कौशिक भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Asian Thai Boxing Open Championship, World Thai Boxing Federation, Saroornagar International Indoor Stadium, Hyderabad, Sri Gujrati School, Raipur, Jageshwar Dadsena, Anees Memon as "Chief Judge" and K.  Tikeshwari Sahu, Referee and Jury, Najma Parveen Qureshi, Laxmi Narayan Vaishnav, Raja Kaushal, Mukhtanand Sahu, Rohit Jagne, Abhijit Rajak, Deepak Barve, K Kanika Chandrakar and K Domeshwari Kaushik, Ashok Bhai Patel, Tejas Rathod, VK Mishra, Khabargali

जागेश्वर डडसेना का सम्मान करते हुए श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव श्री अशोक भाई पटेल। (फ़ोटो में बायें से टिकेश्वरी साहू, तेजस राठौड़, प्र प्राचार्य अनीस मेमन, अशोक भाई पटेल, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य वी के मिश्रा एवं जागेश्वर डडसेना।

Category