एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-3 पर विमान के पास खड़ी ग्राउंड सर्विस बस में लगी आग

A major accident occurred at the airport, as a ground service bus parked near an aircraft at Terminal 3 caught fire. Hindi latest News big News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर एक खड़ी बस में अचानक आग लग गई। यह क्षण तब और भी चिंताजनक था जब बस एक विमान के पास खड़ी थी। परंतु राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था।

सूत्रों के अनुसार, बस का संचालन एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता था, जो ग्राउंड हैंडलिंग से जुड़ी थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है और एयरपोर्ट पर कई एयरलाइनों की ग्राउंड सर्विस देखती है। आग पर एयरपोर्ट फायर सेफ्टी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया। एयरपोर्ट संचालन सामान्य है और उड़ानों पर इस घटना का असर नहीं पड़ा है।

दोपहर करीब 1 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, CISF और एयरपोर्ट ऑपरेशंस टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की। थोड़े समय के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। यह बस एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित थी, जो एक थर्ड-पार्टी ग्राउंड सर्विस प्रोवाइडर है और कई एयरलाइनों की ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देखती है।

अब तक की जांच में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बस की विस्तृत तकनीकी जांच कराई जाएगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि इस घटना का उड़ानों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और टर्मिनल-3 पर सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।

Category