गैर सब्सिडी रसोई गैस 53 रुपए सस्ता

LPG Cylinder Price khabargali

नई दिल्ली (khabargali) आम जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है। रसोई गैस अब सस्ती हो गई है। तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल दोनों सिलेंडर पर अच्छे खासे दाम घटाए हैं। नई दरें 1 मार्च से ही लागू हो गईं हैं। गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 53 रुपए घट गई है और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर पर कुल 84.50 रुपए घटाए गए हैं। दिल्ली में जो सिलेंडर अभी तक 858.50 रुपये में मिलता था, वह अब 805.50 रुपये में उपलब्ध होगा। पिछले महीने 12 फरवरी में ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 150 रुपए की बढ़ोतरी से उपभोक्ता परेशानी में आ गए थे। देश के सभी महानगरों में गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 144.50 रुपये से 149 रुपये तक बढ़ी थीं। आज मार्च की शुरुआत में ही गैस सिलेंडर के दाम घटने से ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।