
रायपुर (khabargali) गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को कल उनकी सेवाओं के लिए पदकों से नवाजा जाएगा। गृह मंत्रालय से जारी मेडल लिस्ट में पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए के लिए 7, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एक और पुलिस मेडल फॉर मेरीटोरियस सर्विस के लिए 10 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का चयन किया गया है।
प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा का चयन किया गया है। इसके अलावा मेरीटोरियस सर्विस ऑफ पुलिस मेडल के लिए रायपुर आईजी श्री अजय कुमार यादव, बिलासपुर आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, आईपीएस श्री झाडूराम ठाकुर, ईओडब्ल्यू एसपी श्री पंकज चंद्रा, एडिशनल एसपी श्री अनंत कुमार साहू, इंस्पेक्टर श्री कमलेश्वर सिंह, कंपनी कमांडर श्री अर्जुन सिंह ठाकुर, प्लाटून कमांडर श्री संजय कुमार दुबे, प्लाटून कमांडर श्री हरिहर प्रसाद तथा हेड कांस्टेबल श्री बलवीर सिंह का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ से गैलेंट्री मेडल पाने वालों में छत्तीसगढ़ से पहला नाम वैभव मिश्रा एसआई का है। इसी क्रम में आईपीएस डा. अभिषेक पल्लव, अश्विनी सिन्हा एसआई,यशवंत श्याम एसआई, उसरुराम कोर्राम हेड कांस्टेबल, उत्तम कुमार एसआई.स्व.कृष्णपाल सिंह कुशवाहा, के नाम शामिल है।
- Log in to post comments