गुड़ी पाडवा नववर्ष सर्व मराठी समाज ने मनाया

Gudi Padwa New Year, Sarva Marathi Samaj, Raipur, Shri Hanuman Temple, Tatyapara, Lord Shri Ram's procession, Bike Rally, Maharashtra Mandal, Niraj Ingle, Kunbi Samaj, Dilip Gendekar, Swarnakar Samaj, Alka Lele, Hanuman Mandir, Chandrakant Mohdiwale, Khabargali

रायपुर (khabargali) श्रीहनुमान मंदिर तात्यापारा से भगवान श्री राम की शोभायात्रा ओर बाइक रैली के माध्यम से मराठियों के सर्वोच्च पर्व गुड़ी पाडवा नववर्ष का स्वागत आज किया गया।सभी ने नियमबद्ध होकर उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया गया।

Gudi Padwa New Year, Sarva Marathi Samaj, Raipur, Shri Hanuman Temple, Tatyapara, Lord Shri Ram's procession, Bike Rally, Maharashtra Mandal, Niraj Ingle, Kunbi Samaj, Dilip Gendekar, Swarnakar Samaj, Alka Lele, Hanuman Mandir, Chandrakant Mohdiwale, Khabargali

महराष्ट्र मण्डल में सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए महाराष्ट मंडळ के सचिव चेतम दण्डवते द्वारा आव्हान किया गया कि धार्मिक परंपरा सँस्कार का पुनर्स्थापन अति आवश्यक है लोग मंदिर जाना,बुजुर्गों का आशिर्वाद लेना त्योहार पर सभी को प्रत्यक्ष सम्भव हो तो मिलना जुलना बढ़ाये। पूजा के समय धोती धारण करना गौसेवा सब कार्य करने से ही आगे की पीढ़ी मजबूत होगी।

अध्यक्ष अजय काले ने कहा कि जब भी भैया बाहर जाओ माथे पर तिलक लगाओ हमारी संस्कृति है। हमारा आत्मविश्वास वृद्धि होगी। मराठा समाज श्री निरज इंगले,कुनबी समाज से श्री दिलीप गेंडेकर, स्वर्णकार समाज से उपाध्यक्ष अलका लेले,हनुमान मंदिर श्री चंद्रकांत मोहदीवाले सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।

Category