हाथ मे दूरबीन लेकर निकले कांग्रेस का 'विकास' ढूंढने पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत

Former PWD Minister Rajesh Munat came out with binoculars in hand to find the development of Congress, Bharatiya Janata Party Raipur West Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

केवल विज्ञापनों में है कांग्रेस का विकास : मूणत

रायपुर (khabargali) भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर पश्चिम विधानसभा में दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान की शुरुआत की। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता श्री राजेश मूणत की अगुवाई में रायपुर शहर की सभी दिशाओं में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकासकार्यों को ढूंढने निकले। स्वामी विवेकानंद आश्रम के पास से शुरू शुरू हुआ यह अभियान सम्पूर्ण रायपुर पश्चिम विधानसभा में चलाया गया। श्री राजेश मूणत के साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूरबीन लेकर रायपुर पश्चिम का भ्रमण करते हुए 'अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो' के नारे भी लगाया।

ज्ञात हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम में आयोजित एक शासकीय भूमि पुजन के कार्यक्रम के दौरान हास्यास्पद बयान/ झूठ बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रायपुर शहर में बीते 3 महीनों में हुआ विकास कार्य भाजपा के 15 साल के कार्यकाल से अधिक है। भूपेश बघेल के इस हास्यास्पद झूठ के बाद श्री राजेश मूणत ने बघेल को उनके साथ रायपुर पश्चिम विधानसभा का दौरा करने का न्योता देते हुए कहा था कि अगर भूपेश बघेल की बात सही है, तो वह साथ चलकर कांग्रेस शासनकाल के विकासकार्यों को दिखाएं।

श्री मूणत ने कहा कि बीते 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में अनगिनत स्वर्णिम विकास के कार्य हुए हैं जिनकी रायपुर की जनता साक्षी रही गवाह हैं । उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग का मंत्री रहते हुए स्वयं रायपुर शहर में आधारभूत संरचनाओ का निर्माण प्राथमिकता लेकर और हर क्षेत्र के उन्नयन में भेदभाव पूर्ण जनहित का कार्य किया है। जबकि , कांग्रेस के शासनकाल में शहर को अपराध गढ़ और खोदापुर बनाने के सिवाय कोई दूसरा काम नही हुआ है,फिर भी भूपेश बघेल बड़ी बेशर्मी के साथ झूठ बोलने से नही चूक रहे हैं।

श्री मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आमंत्रण स्वीकार ना करके अपना झूठ स्वीकार कर लिया है। श्री मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल तो नही आये, लेकिन आम जनता के साथ,उनके बीच जाकर दूरबीन के माध्यम से कांग्रेस के शासनकाल में हुआ विकास ढूंढने की कोशिश की ,जो असफल साबित हुई है। राजेश मूणत ने कहा कि हम भूपेश बघेल के दावों के सच जानने बीते तीन महीने में 36 हजार करोड़ के काम को ढूंढने निकले थे,लेकिन हमे कांग्रेस का एक भी विकासकार्य नही दिखा,केवल विज्ञापनों,होर्डिंग, पोस्टर में छपी कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों में ही विकास दिखाई दिया।

श्री मूणत ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें नाम वाला नही, बल्कि काम वाला विकास चाहिए। आने वाले चुनाव में रायपुर समेत सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके टीम भूपेश को सबक सिखाएंगी ।

दूरबीन से कांग्रेस के शासनकाल में हुआ विकास ढूंढने निकले भाजपा का काफिला विवेकानंद आश्रम से शुरू होकर लाखे नगर,नालंदा परिसर, महोबा बाजार, कोटा, रामनगर पहाड़ी चौक से होते हुए भारत माता चौक पर पहुंचा। जहां सभी ने भारत माता का आशीर्वाद लेकर रायपुर शहर को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त करवाने का संकल्प दोहराया।

इस अभियान के दौरान श्री राजेश मूणत के साथ मुख्य रूप से मंडल के अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर ,भूपेंद्र ठाकुर, अनील सोनकर,पार्षद गण मृत्युंजय दुबे,दीपक जायसवाल,राजेश ठाकुर,,भोलाराम साहू , रजयन्त ध्रुव, कमलेश बसंत वर्मा,पश्चिम विधानसभा प्रभारी ओंकार बैस,प्रफुल्ल विश्वकर्मा,गोवर्धन खंडेलवाल,बजरंग खंडेलवाल, नवीन शर्मा, गोपी साहू,पुरषोत्तम देवांगन, खेमलाल साहू,पवन केशरवानी,प्रभा दुबे,नीलम सिंह,मनोरमा हनोतिया,निशा स्वर्णकार,शकुन ठाकुर,सुमन सिंह,अनिता पंडित, गज्जू साहू, शैलेन्द्री परघनिया, अमित मैशेरी, विशाल पांडे, अश्वनी विश्वकर्मा,ऋतुराज शर्मा,विनय जैन,दीपू शर्मा,शुभांकर द्विवेदी,सुरेंद्र साहू,सन्नी मोवले जयराम दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।