होली हॉर्ट्स विद्यालय में शहीद अशफ़ाकउल्ला खां के प्रपौत्र ने फहराया तिरंगा झंडा

Martyr Ashfaqullah Khan's great grandson hoisted the tricolor flag at Holy Hearts School, S.P.Singh, Principal Mrs. Neepa Chauhan, Raipur, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) होली हार्ट्स विद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनाया गया। शहीद अशफ़ाकउल्ला खां के प्रपौत्र अशफ़ाकउल्ला खां आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिनके द्वारा ध्वज फहराया गया। परेड की सलामी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें राष्ट्रभक्ति विचार, संगीत, नृत्य कार्यक्रम शामिल थे ।

शहीद अशफाकउल्ला खां के जीवन पर आधारित गीत 'आजादी के वीर सिपाही अशफाकउल्ला खां बिस्मिल और आजाद के साथी अशफाउल्ला खां' ... .. क्वायर ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं प्राइमरी के छात्रों के द्वारा ग्रहों एवं चंद्रयान का प्रदर्शन वैज्ञानिक वेशभूषा से सुशोभित होकर किया गया। मंगल पांडे ,रानी लक्ष्मीबाई, 1857 की क्रांति से लेकर ,भारत को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद करने वाले क्रांतिकारी ,समाज सुधारक, संविधान निर्माता सभी आज होली हार्ट्स विद्यालय में मनाए जा रहे "आजादी की झांकी" 77वां स्वतंत्रता संग्राम के मंच पर नजर आ रहे थे। ये सेनानी और कोई नहीं विद्यालय के 6वीं से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थी ही हैं ,जो इस भूमिका को बखूबी निभा रहे थे ।

अतिथि अशफाक उल्ला खां ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा 'सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन शिक्षा को नहीं खरीदा जा सकता।' शिक्षा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ही प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को आजादी से जुड़ी अनेक कहानियां भी सुनाईं। इसी कड़ी में आगे उपस्थित अतिथि एवं अभिभावक को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष एस.पी.सिंह,प्रिंसिपल श्रीमती नीपा चौहान एवं 1500 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Category