
इंदौर(khabargali) इंदौर के एमटीएच अस्पताल में मंगलवार रात को शरीर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। फिलहाल बच्चे और उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। दरअसल, 22 जुलाई को अस्पताल में डिलीवरी के लिए 22 वर्षीय प्रसूता रुसा पति वीर सिंह भिलाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के मुताबिक, ऐसे बच्चों का जन्म दुर्लभ माना जाता है जो 60 हजार बच्चों में से एक प्रकरण में ऐसा होता है।
महिला की डिलीवरी काफी जटिल प्रतीत हो रही थी, इसलिए उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। इस दौरान लेबर पेन के बाद जब सिजेरियन डिलीवरी कराई गई तो महिला को जुड़वा बच्चियां हुए हैं।
' डॉ. दलाल ने बताया, ''जुड़वा बच्चों का यह सेट फीमेल है जो अपने आप में दुर्लभ है। दोनों बच्चों का वजन 2.8 किलोग्राम है जो फिलहाल स्वस्थ हैं एवं एमटीएच अस्पताल के शिशु रोग विभाग की सीएनसीयू यूनिट में भर्ती हैं।
- Log in to post comments