
रायपुर (खबरगली) जेसीआई मेट्रो की ओर से एक गरिमामय समारोह में सीए चेतन तरवानी को प्रदेश स्तरीय वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके उल्लेखनीय योगदान और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए प्रदान किया गया। इस विशेष अवसर पर जेसीआई मेट्रो के अध्यक्ष सोनू पंजवानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष मानी शंकर सोनी, विक्रम शर्मा और आनंद मलानी ने भी सीए चेतन तरवानी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंडल उपाध्यक्ष आशीष कुटानी और रंजीत अरोरा सहित कई अन्य JCI सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे और सीए चेतन तरवानी को बधाई दी। इस मौके पर सीए चेतन तरवानी ने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है और मैं चेंबर की नीतियों को और आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहूंगा।"
- Log in to post comments