
रायपुर (khabargali) जेसीआई रायपुर कैपिटल ने पारिवारिक होली मिलन एवं जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन वीआईपी रोड स्थित एक होटल में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्याय अध्यक्ष संदीप थोरानी थे। कार्यक्रम मे संस्था के 90 सदस्य अपने परिवार के साथ शरीक हुए उन्होंने फूलों की होली खेली साथ ही होली गीतों पर जमकर डांस किया एवं विभिन्न खेल भी खेले गए ।

इस अवसर पर सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया शशांक ढाबरे को रंग रसिया का खिताब दिया गया। होली क्वीन का खिताब विधि परमार को दिया गया। कार्यक्रम निदेशक रवि सिन्हा एवं अभिषेक साहू थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सीए विक्रम गिरडकर सचिव मनीष जैन मुकेश केडीया नरेन्द्र सिन्हा प्रणय बुरड किरतेश चौहान कौशल साहू आदि उपस्थित थे।
- Log in to post comments