जगन्नाथपुरी में बिलासपुर के युवक की मौत, नहाते समय समुद्र में डूबा युवक

Bilaspur youth drowns in sea while bathing in Jagannathpuri hindi News latest News khabargali

बिलासपुर (खबरगली) बिलासपुर से जगन्नाथपुरी घूमने गया युवक समुद्र में नहाते समय डूब गया। इस दौरान उसके दो दोस्त भी डूब रहे थे, जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। युवक की लाश तीन दिन बाद मिली है। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सरकंडा निवासी ओम सिंदे ने बताया कि वह अपने दोस्त लक्की सोनी और सक्षम चौहान के साथ 8 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी जाने के लिए निकला था।

तीनों दोस्त ट्रेन में सफर कर 9 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी पहुंचे, जिसके बाद तीनों नहाने के लिए समुद्र तरफ चले गए। ओम सिंदे ने बताया कि नहाते समय तीनों कमर तक पानी में पहुंच गए थे। इसी दौरान अचानक लहर उठा। जिससे तीनों बह गए। 

वहां मौजूद पर्यटकों ने ओम और उसके एक अन्य साथी को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन, लक्की सोनी गहराई में चला गया। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ ही लक्की के परिजन को दी।

Category