
श्रीनगर (Khabargali) बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के चलते मंगलवार को बादलों ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर तबाही मचा दी। डोडा जिले में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं भारी बरसात के बाद वैष्णोदवी मार्ग पर अर्धकुंवारी में सैलाब व भूस्खलन में 7 यात्रियों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। तेज बहाव में राजस्थान के धौलपुर जिले पांच युवक बह गए। दो बच गए, लेकिन तीन अभी लापता है।
दोनों जगहों के हादसों में दर्जनों मकान बह गए। सड़कों, पुलों व दुकानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। आपदा दल रेस्क्यू में जुटे हैं। भूस्खलन के बाद कई रास्ते बंद होने से वैष्णोदेवी की यात्रा रोक दी गई हैं। आइएमडी ने 29 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम राज्यों में अति भारी बारिश व भूस्खलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल, पंजाब, हरियाणा में भी हालात व अधिक बिगड़ गए। जम्मू की तवी नदी में बाढ़ से कई क्षेत्र प्रभावित है। चिनाब, व्यास, सतलुज नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भारी बारिश से कुल्लू-मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। व्यास नदी के उफान से चंडीगढ़-मनाली हाइवे का बड़ा हिस्सा बह गया। जम्मू-पठानकोट और जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद कर दिया गया। पोंग बांध तथा भाखड़ा नांगल बांध का जलस्तर बढ़ने पर स्पिल-वे से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। पंजाब व हरियाणा के कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं।
इस बीच जम्मू क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 18 रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। चार ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ भी भारी बारिश का दौर जारी है। बस्तर संभाग में 500 गांव टापू बन गए हैं। वैष्णोदवी मार्ग पर अर्धकुंवारी में हुए भूस्खलन के बाद मलबा हटाते राहत कर्मी।
छत्तीसगढ़ में 3 दिन, मप्र में 7 दिन अलर्ट
आइएमडी के मुताबिक 29 अगस्त से 1 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, 28 व 29 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 26 से 28 अगस्त के बीच भारी वर्षा की आशंका है। 29 अगस्त को दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश और 27 व 28 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में भारी वर्षा हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में 29 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
अगस्त में बादल फटने से हुआ नुकसान
5 अगस्त- धराली (उत्तराखंड) - 5 की मौत, 100 से अधिक लापता
14 अगस्त- किश्तवाड (जम्मू- कश्मीर)- 67मरे, 200 से अधिक लापता
17 अगस्त- कठुआ (जम्मू-कश्मीर)- 7 की मौत, कई लापता।
22 अगस्त- थराली (उत्तराखंड)- एक की मौत, सड़कों-बाजारों व घरों को नुकसान।
26 अगस्त- डोडा (जम्मू-कश्मीर)- 5 की मौत, कई घर बहे।
- Log in to post comments