झूठे वादे कर रही है कांग्रेस, पिछले वादों का हिसाब मांग रही है जनता: श्री राजेश मूणत

Election campaign of BJP candidate and former cabinet minister Rajesh Munat from Raipur West Assembly, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali.

रायपुर पश्चिम विधानसभा में राजेश मूणत का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

भाजपा के चुनाव प्रचार में भी चल रहा है मोदी का मैजिक, भाजपा को मिल रहा है आपार जनसमर्थन

मूणत की पब्लिक मीटिंगों में महिलाओं की भीड़

Election campaign of BJP candidate and former cabinet minister Rajesh Munat from Raipur West Assembly, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali.

रायपुर (khabargali) रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का चुनावी अभियान जारी है। वह लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह 9 से लेकर देर शाम तक विभीन इलाकों में करीब 15 स्थानों पर जनता के बीच जाकर छोटी- छोटी जनसभाएं की।

Election campaign of BJP candidate and former cabinet minister Rajesh Munat from Raipur West Assembly, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali.

श्री राजेश मूणत ने बताया कि वह जहां जा रहे हैं,वहां आम जनता कांग्रेस सरकार की शिकायतें लेकर पहले से तैयार खड़ी रहती है। मूणत ने विश्वास प्रकट किया कि कांग्रेस के प्रति जनता की नाराज़गी और भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन इशारा कर रहा है कि रायपुर पश्चिम विधानसभा समेत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में फिर कमल खिलने वाला है।

Election campaign of BJP candidate and former cabinet minister Rajesh Munat from Raipur West Assembly, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali.

कांग्रेस वालों से मांगे पिछले वादों का हिसाब

श्री राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के चुनाव प्रचार के अभियान हमारा प्रयास है कि हम अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के जनता के बीच लेकर जाएं,लेकिन जनता के भीतर कांग्रेस की वादा खिलाफी को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

अपने चुनाव प्रचार के दौरान श्री राजेश मूणत ने जनता से कहते दिखे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की रैलियों में फिर जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता को कांग्रेस के झूठ से सतर्क रहने की जरूरत हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जब वोट मांगने आएं,तो उनसे पूर्व में किये गए वादों का हिसाब माँगिएगा। मूणत ने कहा कि काठ ही हांड़ी बार बार नहीं चढ़ती है। जनता ने 2018 के चुनाव में बोले गए कांग्रेस के झूठ को पकड़ लिया है। अब जनता कांग्रेस के बहकावे नहीं आने वाली है।

Election campaign of BJP candidate and former cabinet minister Rajesh Munat from Raipur West Assembly, Chhattisgarh Assembly Elections, Khabargali.

मोदी की गारंटी पर है, जनता को विश्वास 

श्री राजेश मूणत के जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं की तरफ से भाजपा के पक्ष में एकतरफा समर्थन देखा जा रहा है। मूणत के साथ भाजपा के प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिलाएं रायपुर पश्चिम विधानसभा में बढ़ी आपराधिक गतिविधियों और कांग्रेस के द्वारा शराबबंदी को लेकर किये गए झूठे वादे से बेहद नाराज़ हैं।आम जनता की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है। इसलिए वह भाजपा की हर गारंटी पर विश्वास करने के लिए तैयार हैं। श्री राजेश मूणत का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि, भारतीय जनता पार्टी की छवि जनता के दिलों तक कायम है। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता 5 साल पहले भाजपा के शासनकाल में हुए विकासकार्यों को याद कर रही हैं। हमे पूरा विश्वास है कि मतदान की तारीख को क्षेत्र की जनता कमल पर मुहर लगाकर छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार लाएगी।

 

Category