केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को दिया एक्स श्रेणी की सुरक्षा

Union Home Ministry gives X category security to 24 BJP leaders of Bastar region, Assembly elections in Chhattisgarh, Naxal affected areas, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। नक्सलियों के बहिष्कार को दखते हुए यहां शांतिपूर्वक चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती है। इस साल बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बीजेपी के नेताओं पर हो रहे नक्सली हमले को देखते हुए इन नेताओं की सुरक्षा भी चुनाव आयोग के लिए पहली प्राथमिकता हो गई है।इसी सिलसिले में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वह थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ से अनुरोध है कि इस मंत्रालय को सूचित करते हुए उपरोक्त 24 राजनीतिक नेताओं को 31 दिसंबर, 2023 तक छत्तीसगढ़ में एक्स श्रेणी सुरक्षा कवर प्रदान किया जाए। बस्तर संभाग के इन 24 नेताओं को यह सुरक्षा एक दो दिन के अंदर सशस्त्र जवान तैनात कर दिए जाएंगे। यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। जिन भाजपा नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और कांकेर क्षेत्र में कार्य कर रहे नेता शामिल हैं।

इन्हें मिली एक्स श्रेणी की सुरक्षा

बीजापुर - श्रीनिवास मुदलियार जिला उपाध्यक्ष, कमलेश मंडावी जिला उपाध्यक्ष, लव कुमार रायडू जिला उपाध्यक्ष, फूलचंद गागड़ा प्रदेश युवा मोर्चा सदस्य, घासी राम नाग जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, जगर लक्ष्मैया जिला सचिव, संजय लुक्कर जिला कोषाध्यक्ष, किरण देव पूर्व प्रदेश महासचिव, अधिवक्ता सुधीर पांडे प्रदेश सदस्य।

दंतेवाड़ा - मनीष सुराणा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, रामू नेताम जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती कमला नाग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जश्नवीर नेगी मंडल अध्यक्ष बारसूर, संतोष गुप्ता जिला महासचिव, कामो कुंजाम मंडल महासचिव बचेली, सत्यजीत सिंह चौहान जनपद उपाध्यक्ष, कुलदीप ठाकुर जनपद सदस्य, सोमडू कोर्राम मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा, धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला महासचिव।

सुकमा - धनीराम बारसे जिलाध्यक्ष, संजय सोढ़ी जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा

कोंडागांव - जसकेतु उसेंडी पार्षद नगर परिषद

कांकेर - देवलाल दुग्गा पूर्व विधायक व भरत मटियारा जिला प्रभारी नारायणपुर

Category