
भाजपा के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे और बस्तर में आमसभा के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे
रायपुर (khabargali) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार 12 सितंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। श्री शाह वायुसेना के विमान से दोपहर 1.20 बजे दिल्ली से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे, फिर यहां से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2 बजे दंतेवड़ा आएंगे। दंतेवाड़ा में पहले मॉ दंतेश्वरी के दर्शन और आरती में शामिल होंगे। कुछ देर मंदिर में रूकने के बाद सीधे मंदिर से ही सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा के हाईस्कूल में दोपहर 2.15 बजे आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। करीब एक घंटा आमसभा में समय देने के बाद दोपहर 3.15 बजे दंतेवाड़ा से जगदलपुर आएंगे, फिर जगदलपुर से शाम 4 बजे दिल्ली के रवाना होंगे। श्री शाह करीब 3 घंटे 40 मिनट रहेंगे। इस दौरान वे भाजपा के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे और बस्तर में आमसभा के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
- Log in to post comments