
क्योंकि 20 दिसंबर को विधानसभा में नए मंत्रियों का कराया जाना है परिचय
मंत्रिमंडल में नए और पुराने ये 11 चेहरे शामिल हों सकते हैं
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर राजधानी के इंडोर स्टेडियम में तैयारी आज सोमवार को जोरों से शुरू हो गई है। भाजपा सूत्रों की मानें तो कल दो घंटे पहले भावी मंत्रियों को मोबाइल फोन पर दी जाएगी सूचना। लेकिन देर रात ये खबर लिखे जाने तक ये आयोजन कब होगा, कितने बजे होगा, इसे लेकर भाजपा आलाकमान, राज्य सरकार, राजभवन और जिला प्रशासन ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की।
मुख्यमंत्री साय ने ये दिए संकेत
हालांकि मुख्यमंत्री श्री साय ने सोमवार को दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर साफ संकेत दिये। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरे शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के इस संकेत के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मंत्रिमंडल विस्तार में किन नामों को टीम साय में शमिल किया जा रहा है, उसे लेकर भी अभी तक तस्वीर साफ नहीं है।
इसलिए कल की संभावना
कल शपथग्रहण की सम्भावना इसलिए प्रबल है क्योंकि तयशुदा शेड्यूल में विधानसभा में 20 दिसंबर को मंत्रियों का परिचय नवनियुक्त विधायकों को कराना है। इधर सोमवार को इंडोर स्टेडियम में समारोह की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं। मुख्य मंच के साथ-साथ सोफे और नव निर्वाचित विधायकों की बैठक व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा स्टेडियम में मुख्य गेट भी तैयार हो गया है।
मंत्रिमंडल को लेकर इन 11 नामों की चर्चा
मंत्रिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री श्री साय के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में नए और पुराने दोनों चेहरे शामिल होंगे। इसके मुताबिक पुराने चेहरे में रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, केदार कश्यप, लता उसेंडी के नाम की चर्चा है। वहीं नए चेहरों में धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव, किरण देव का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। जिस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं, उसके मुताबिक हर वर्ग से दो मंत्री बनाएं जाएंगे। केवल आदिवासी वर्ग से दो या उससे ज्यादा मंत्री हो सकते हैं।
विधानसभा का सत्र कल से, डॉ. रमन का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शपथ सत्र 19 से 21 दिसंबर के बीच आहूत किया गया है। सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के रूप में डॉ. रमन सिंह का निर्वाचन होगा। इसके बाद पहले दिन के सत्र की कार्यवाही 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। 20 दिसंबर को पुन: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। 20 दिसंबर को ही सदन में नए मंत्रियों का परिचय कराया जाएगा। सत्र के दौरान अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन और शासकीय कार्य के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनपूरक बजट पेश किया जाएगा।
- Log in to post comments