
नई दिल्ली (khabargali) देश मे कोविड-19 के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,85,339 हुई। 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,07,352 है। देश में कुल 2,99,08,038 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
कोरोना से ज्यादा प्रभावित 6 राज्यों के हाल
1. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। यहां रविवार को 16,620 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 8,861 मरीज ठीक हुए और 50 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.14 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.34 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,861 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.26 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पुणे में कोरोना के 3,267 केस मिलने से हड़कंप मच गया, वहीं यहां कोरोना के कारण 25 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी कोरोना के 1023 नए मरीज मिले. तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए यहां अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
2. केरल
यहां रविवार को 1,792 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,238 मरीज ठीक हुए और 15 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.57 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,397 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 29,474 मरीजों का इलाज चल रहा है।
3. मध्यप्रदेश
यहां रविवार को 743 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 513 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.68 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.59 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,887 मरीजों की मौत हो गई। 4,740 का इलाज चल रहा है। प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 263 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 139 और जबलपुर में 45 नए मामले आए। प्रदेश में कुल 2,68,594 संक्रमितों में से अब तक 2,59,987 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 4,740 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
MP में नाइट कर्फ्यू लागू करने पर चर्चा
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है। कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैंने टीम को रात के कर्फ्यू और अन्य चीजों पर चर्चा करने का निर्देश दिया है।
4. गुजरात
यहां रविवार को 810 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 586 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.78 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.69 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,424 मरीजों की मौत हो गई। 4,422 का इलाज चल रहा है।
5. राजस्थान
यहां रविवार को 250 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 125 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हुई। राज्य में अब तक 3.22 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.17 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,790 मरीजों की मौत हो गई। 2,453 का इलाज चल रहा है।
6. दिल्ली
यहां शनिवार को 407 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 350 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.43 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.30 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,941 मरीजों की मौत हो गई। 2,262 का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 0.35 फीसदी हो गई है और कोरोना से मृत्यु दर 1.7 फीसदी है। कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की बात करें तो 1 मार्च को जहां 200 से कम नये मामले सामने आ रहे तो वहीं महज़ 14 दिन में ये आंकड़ा 400 के पार पहुँच गया है।
बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक चपेट में
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर नील भट्ट के बाद उनकी मंगेतर और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। ऐश्वर्या के साथ कुछ क्रू मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि बॉलीवुड में भी एक्टर रणबीर कपूर और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इन दोनों के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और उसके बाद एक्ट्रेस भी होम क्वारंटाइन हो गईं।
इधर छत्तीसगढ़ में भी मरीज बढ़ रहे
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात जो आंकड़े जारी किये उनके मुताबिक 24 घंटों में प्रदेश में 475 नये संक्रमित मरीज मिले। 129 लोगों को इलाज के बाद होम आइसोलेशन और अस्पताल से छुट्टी मिली। वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई। इनको मिलाकर प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4006 हो गई है। अकेले रायपुर जिले में 133 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। रायपुर में अभी 1138 मरीज सक्रिय हैं। इसी 24 घंटे के दौरान दुर्ग जिले में 135 नये कोरोना संक्रमितों का पता चला है। वहां भी इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। अभी दुर्ग जिले में 995 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।
एक सप्ताह में फिर गहराया संकट
छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मरीज 18 मार्च 2020 को रायपुर में मिला था। अक्टूबर-नवम्बर में यह पीक पर था। जनवरी 2021 में संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी थी। लोगों को राहत मिली। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। बीते एक सप्ताह से यह संकट और गहराया है। 13 मार्च को 543 नये मरीज मिले। 12 मार्च को 447, 11 मार्च को 378, 10 मार्च को 456, 9 मार्च को 390 और 8 मार्च को 320 नये मरीज मिले थे। बता दें कि शनिवार को रायपुर जिले से ही 206 नये कोरोना संक्रमित मिले थे। यह आंकड़ा पिछले दो महीनों का सर्वाधिक है।
- Log in to post comments