
कौन हैं गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद सिंह PK, नाम से ही थर्राते है खूंखार अपराधी
पलामू (खबरगली) कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अमन साव मंगलवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उसे पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस बीच मौका पाकर अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील
पलामू में जहां पर गैंगस्टर अमन साव मारा गया, उस जगह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी को भी वहां पर आने जाने की इजाजत नहीं है। वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया है। उसका नाम हाल ही में रांची के कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा और हजारीबाग एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव पर हुई गोलीबारी में आया था. इसी सिलसिले में उससे पूछताछ के लिए रांची लाया जा रहा था। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।
अमन का एनकाउंटर करने वाले "पीके" को जानिए"
झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके ने अमन साहू का एनकाउंटर किया है। यह घटना रांची में हुई। पुलिस अमन साहू को रायपुर से रांची ला रही थी। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस को आशंका थी कि रास्ते में कुछ अनहोनी हो सकती है। इसलिए पीके को यह जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है कि अमन साहू पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। तभी पीके ने उसे मार गिराया। पीके एटीएस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।
झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके
प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके झारखंड पुलिस के जाने-माने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने पहले भी कई दुर्दांत अपराधियों को मार गिराया है। 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश हुई थी। तब पीके ने अकेले ही अपराधियों का एनकाउंटर किया था। इस घटना में सभी अपराधी मारे गए थे। यह मुठभेड़ काफी चर्चित हुई थी।
सदन में गर्माया था लॉ एंड का ऑर्डर का मुद्दा
सोमवार को झारखंड विधानसभा में लॉ एंड का ऑर्डर का मुद्दा गरमाया था। विपक्ष के नेता सरकार पर हमला बोलते हुए वेल में जा घुसे थे। विधायक सीपी सिंह ने झारखंड के डीजीपी की कार्यशैली पर उंगली उठा दी। दरअसल डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रांची और हजारीबाग में हुई गोलीबारी पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अमन साव जेल में ही रहकर अपना धंधा चलाता है. अमन साव पर हत्या, रंगदारी समेत 100 से अधिक मामले दर्ज हैं।खासकर उसके निशाने पर कोयला कारोबारी ज्यादा रहते थे।
- Log in to post comments