कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई...कह कर विनेश फोगाट ने लिया संन्यास

The wrestling match was won by me, I lost… Vinesh Phogat said, I will get reward and honor like the player who won the silver medal…Haryana government announced, wrestling player took retirement, India's hopes in Paris Olympics got a big blow, Khabargali

24 घंटे में विनेश के मेडल पर फैसला हो सकता है

रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह मिलेगा ईनाम व सम्मान..हरियाणा सरकार का ऐलान

नई दिल्ली (khabargali) पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। फाइनल से पहले कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस खबर से समूचा देश स्तब्ध है। खासतौर से कुश्ती के खेल में अपना भविष्य तलाश रहे युवतियों और उनके कोच पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीँ विनेश फोगाट ने ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के कुछ घंटों बाद ही कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया है। विनेश ने एक्स पोस्ट के जरिए यह घोषणा की।

सिल्वर पर फैसला आज

इस बीच, पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलो भार वर्ग कुश्ती मुकाबले में फाइनल में पहुंचने पर विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स (सीएएस) का फैसला आज होगा। बताया जा रहा है कि इसमें 4 वकील भारतीय रेसलर का पक्ष रखेंगे और 24 घंटे में विनेश के मेडल पर फैसला हो सकता है।

विनेश ने एक्स पर यह लिखा

मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।

फोगाट ने सीएएस से अपील की थी

विनेश फोगाट ने अयोग्यता के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स (सीएएस) में अपील की है। विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबला 5-0 के अंतर से जीता था और ओलंपिक में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। विनेश फोगाट और भारत की ओर से सीएएस में की गई अपील में कहा गया है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। सीएएस ने अपना अंतिम फैसला देने के लिए गुरुवार, 8 अगस्त की सुबह तक का समय मांगा है। यदि सीएएस का फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो आईओसी को विनेश को रजत पदक देना होगा।

हरियाणा के सीएम ने विनेश फोगाट पर किया बड़ा एलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट पर बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार, विनेश फोगाट को ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को मिलने वाला सम्मान, ईनाम और सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे लिए विनेश फोगाट एक चैंपियन हैं और उन पर पूरे भारत को गर्व है।

एक छोटी सी गलती ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया :कुश्ती कोच

मेरठ में 40 साल से ज्यादा समय से लड़कियों को कुश्ती चैंपियन बना रहे जबर सिंह सोम इस खबर से बेहद दुखी हैं। वो कहते हैं कि एक छोटी सी गलती ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कुश्ती कोच जबर सिंह सोम का कहना है कि क्योंकि विनेश फोगाट ने अपना तकरीबन 13 किलो वजन कम किया था। और वो 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थीं। ऐसे में ज्यादा वजन कम करने वाले खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है कि रात में कुछ खा लेने की वजह से वजन बढ़ जाता है और फिर वो कुछ घंटे घटता नहीं है। शायद ही ऐसा कुछ विनेश के साथ भी हुआ है। क्योंकि विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा ही निकला है।

सुपरस्टार धर्मेंद्र ने किया मार्मिक पोस्ट

 इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट की फोटो शेयर करते हुए सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लिखा, प्यारी बेटी विनेश, हमें यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। तुम इस धरती की एक साहसी बेटी हो। हम तुमसे प्यार करते हैं और हमेशा तुम्हारे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं। अपने परिवार और अपने प्यारे लोगों के लिए खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत बनो।