कुसुम प्लांट हादसा अपडेट, तीन मजदूरों के शव ले जाने से परिजनों ने किया इनकार, सरकारी नौकरी और मुआवजे की रखी मांग

कुसुम प्लांट हादसा अपडेट, तीन मजदूरों के शव ले जाने से परिजनों ने किया इनकार, सरकारी नौकरी और मुआवजे की रखी मांग खबरगली Kusum plant accident update, relatives refused to take the bodies of three workers, demanded government jobs and compensation  cg big news hindi news cg latest news chhattisgarh news cg big news khabargali

बिलासपुर (khabargali) मुंगेली के सरगांव स्थित कुसुम प्लांट में हुए हादसे में रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बरामद किया है। मृतकों की पहचान जयंत साहू, प्रकाश यादव और अवधेश कश्यप के रूप में हुई है। 

परिजनों ने बिलासपुर सिम्स से शव लेने से इनकार कर दिया है और अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित हैं। परिजनों ने शासन से 5 लाख रुपये, कंपनी से 50 लाख रूपए मुआवजा और मृतकों की पत्नी को शासकीय नौकरी देने की मांग रखी है।

मृतकों के परिजनों और गांववासियों ने शवों को लेने से इनकार कर दिया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां परिजनों ने अस्पताल में भी हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मुआवजे की मांग की और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शवों को स्वीकार नहीं करेंगे। 

इस दौरान, परिजनों ने प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग की और कंपनी व शासन से उचित मुआवजे की राशि की मांग की और उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होती ये शव को नहीं ले जाने की बात कह रहे है। अब देखना होगा कि क्या इनकी मांगे पूरी होगी या नहीं।

Category