relatives refused to take the bodies of three workers

बिलासपुर (khabargali) मुंगेली के सरगांव स्थित कुसुम प्लांट में हुए हादसे में रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बरामद किया है। मृतकों की पहचान जयंत साहू, प्रकाश यादव और अवधेश कश्यप के रूप में हुई है। 

परिजनों ने बिलासपुर सिम्स से शव लेने से इनकार कर दिया है और अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित हैं। परिजनों ने शासन से 5 लाख रुपये, कंपनी से 50 लाख रूपए मुआवजा और मृतकों की पत्नी को शासकीय नौकरी देने की मांग रखी है।