क्या देश में अलोचना करना मना है?

Narendra modi criticized khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। दिल्ली पुलिस ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर कथित तौर पर चिपकाने को लेकर 17 एफ़आईआर दर्ज की हैं और 15 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इन पोस्टर्स में लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?”

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये पोस्टर दिल्ली के कई हिस्सों में लगे हुए थे. गुरुवार को पुलिस को इन पोस्टर्स की सूचना मिली जिसके बाद ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया.

शिकायतों के आधार पर आईपीसी की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा लागू विधिवत आदेश की अवज्ञा) और संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धारा तीन सहित कुछ और धाराओं के तहत 17 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “इस संबंध में और शिकायतें आने पर और एफ़आईआर दर्ज की जा सकती हैं.

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि किसके कहने पर ये पोस्टर्स लगाए गए हैं. इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

Related Articles