38 से अधिक संगठनों और चेम्बर इकाइयों ने समर्थन दिया
रायपुर से बुधवार को दोपहर 2 बजे मोती बाग़ से निकलेगी जन आक्रोश रैली
रायपुर(खबरगली) कांकेर के आमाबेड़ा में धर्मांतरण के हिंसक विरोध और उसके पश्चात प्रशासनिक भेदभाव के खिलाफ सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। कल बुधवार को सर्व समाज ने राजधानी रायपुर में जन आक्रोश रैली निकालने का फैसला किया है। दोपहर 2.30 को यह विशाल रैली नल घर, मोती बाग़ से शुरू होगी। प्रदेश बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, रायपुर सराफा एसोसिएशन, कैट समेत विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है। 38 से अधिक संगठनों और चेम्बर इकाइयों ने भी समर्थन दिया है।
धर्मांतरण विवाद के बाद नया ट्विस्ट: चर्च लीडर महेंद्र बघेल ने की घर वापसी
कांकेर जिला के बड़े तेवड़ा गांव में एक सप्ताह पहले हुए बवाल के मामले में नया मोड सामने आया है। ग्राम बड़े तेवड़ा गांव के चर्च के लीडर महेंद्र बघेल ने आज घर वापसी की है। महेंद्र बघेल ने ईसाई धर्म से वापसी कांकेर के शीतला मंदिर में किया है। सर्व समाज की उपस्थिति में महेंद्र बघेल ने हिंदू धर्म को फिर से अपनाते हुए पूजा करने के बाद रामायण को अपने हाथों से अंगीकार कर हिन्दू धर्म स्वीकार किया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व बड़े तेवड़ा और आमाबेड़ा गांव में ईसाई समुदाय और आदिवासी समाज आमने सामने हो गए थे। बाद में बड़ा बवाल मचा पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। जिसमें कांकेर आई जी, एडिशनल एसपी समेत बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। अपने मूल धर्म को अपनाते हुए चर्च के लीडर महेंद्र बघेल ने कुछ लोगों के नाम भी गिनाए। जिन्होंने षडयंत्र करते हुए बवाल जैसे घटनाक्रम को अंजाम दिया। महेंद्र बघेल ने आने वाले दिनों और अन्य लोगों की घर वापसी होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में लगभग 200 लोग धर्मान्तरण कर चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर सर्व समाज ने आमाबेड़ा में हुए घटना और धर्मान्तरण को लेकर 24 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। इसी कड़ी में आज कांकेर शितलामन्दिर परिसर ने सर्व समाज के लोगो ने एक विशाल बैठक रख बंद को सफल बनाने रणनीति बनाया गया। सर्व समाज के लोगो ने कहा कि प्रदेश में लगातार उत्पन्न हो रही सामाजिक अशांति, जनजातीय आस्था पर आघात तथा संगठित रूप से पैदा किए जा रहे सांस्कृतिक टकराव के विरोध में लगातार आंदोलन होगा।
- Log in to post comments