खाद के दाम नहीं बढ़ाएगी सरकार, खरीफ सीजन के लिए सब्सिडी को मंजूरी

Government will not increase the price of fertilizers, approval of subsidy for Kharif season, Union Health and Family Welfare Minister Mansukh Mandaviya, khabargali

नई दिल्ली (khabargali) केंद्रीय कैबिनेट ने आज तय किया है कि सरकार खाद के दाम नहीं बढ़ाएगी। खरीफ सीजन के लिए सब्सिडी को मंजूरी मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दी है। सरकार यूरिया के लिए 70,000 करोड़ रुपये और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के लिए 38,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए यह जरूरी है कि देश के किसानों को समय पर खाद मिले और अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद के दाम घटने पर बोझ न उठाना पड़े। पिछले साल सरकार के बजट में उर्वरक सब्सिडी पर 2.56 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए। कैबिनेट ने केवल खऱीफ सीजन में यूरिया के लिए 70,000 करोड़ रुपये और डाई अमोनियम फास्फेट (डीएपी) के लिए 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी, जो कि खरीफ सीजन में कुल 1.08 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी है।