खेल मंत्री ने कहा कि शीघ्र फेंसिंग हेतु अभ्यास स्थल का निराकरण करेंगे
रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के फेंसिंग (तलवारबाजी) के पदक विजेता खिलाड़ियों के दल ने राज्य के खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा से सौजन्य भेंट कर, राजधानी में चार साल बाद पुनः खेल अलंकरण समारोह आयोजित कराने पर आभार व्यक्त किया। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री को रायपुर एवम जगदलपुर में शीघ्र खेलों इंडिया खेल अकादमी प्रारंभ करने की मांग की उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 2008 से अबतक फैंसिंग के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक राज्य के लिए जीते हैं लेकिन आज तक इस खेल (फेंसिंग)के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में न तो एक भी प्रशिक्षण स्थल हैं ना ही प्रशिक्षक खेल विभाग द्वारा नियुक्त किया गया।
खेलों इंडिया में रजत पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ी छाया ने मंत्री जी का ध्यान दिलाया की राजधानी रायपुर में फेंसिंग (तलवारबाजी)के लिए प्रशिक्षण हेतू कोई स्थान आरक्षित नहीं किया गया,ना ही प्रशिक्षक है वर्तमान में रायपुर जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र–छात्रा खिलाडियों को विषम परिस्थितियों में निजी स्कूल एम जी एम स्कूल गायत्री नगर में अभ्यास करना पड़ रहा हैं, इसके पूर्व भाजपा के शासन काल में माननीय मुख्य मंत्री डा.रमन सिंह एवम पूर्व महापौर प्रमोद दुबे द्वारा स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में स्थल उपलब्ध कराया गया था , पर शासन बदलते ही उस स्थान का व्यवसायीकरण कर जिम बना दिया गया।
शालेय खेल में रजत पदक विजेता खिलाड़ी उत्सव ईश्वानी ने कहा कि स्कूली छात्रों को भी वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जो ओपन नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों को दी जाती हैं। इस समय खेल विभाग ना तो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आने–जाने वाला किराया,यात्रा भोजन भत्ता, प्रशिक्षण शिविर व्यय दिया जा रहा है।
खिलाडियों के दल में युक्ति दुबे (कृष्णा पब्लिक स्कूल), रिद्धिमा सिंह (ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल), अभिज्ञ शर्मा, नाव्या वर्मा (डी पी एस),मोनेंद्र साहू,नीतू यादव, मर्लिन मैथ्यू (कांस्य पदक विजेता),युवराज साहू, लावण्या साहू, दिव्यांका साहू, दिव्यांश निर्मलकर, उज्ज्वल, चंद्रसाई,मयंक साहू ,सभी एम जी एम स्कूल, रायपुर,शिवनारायण वर्मा , निधी पाटिल (होली क्रॉस कांपा) सौरिश श्रीवास्तव (कृष्णा पब्लिक स्कूल, तुलसी)। खिलाड़ियों के साथ जिला फेंसिंग एसोसिएशन के सचिव अखिलेश दुबे, उपाध्यक्ष मोहनीश वर्मा, रोबिन साहू, संयुक्त सचिव सुश्री अनामिका आर्मो,अंकिता पांडेय एन आई एस कोच प्रवीण कुमार , धर्मेश वर्मा जिला संयोजक खेल एवं कला भाजपा युवा मोर्चा रायपुर उपस्थित थे।
- Log in to post comments