लॉकडाउन ब्रेकिंग : शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें….बिना मास्क के दुकान में घुसने की नहीं होगी इजाजत

Lockdown 3.0 khabargali, shop open

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। रायपुर में अब शाम 7 बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेगी, जिला प्रशासन के साथ हुई व्यापारी संघों की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। आज शाम जिला प्रशासन के साथ राजधानी के अलग-अलग व्यापासी संघ व चैंबर के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना के बढ़े संक्रमण के मद्देनजर सख्ती बरते जाने को लेकर सहमति बनी है। इस बात को लेकर निर्णय लिया गया है कि शाम 7 बजे तक दुकानों को बंद कर दिया जायेगा। वहीं दुकान में आने वाले लोगों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बिना मास्क के समान नहीं देने का भी निर्णय लिया गया है।

सभी के लिए हो यह फैसला

हालांकि ख़बरगली ने जमीनी स्तर पर जब इस फैसले को लेकर चर्चा की तो कई इस फैसले से नाराज दिखे पर ज्यादातर दुकानदारों ने इस फैसले को उचित बताया। हालांकि सबका यह कहना था कि 7 बजे बंद सबके लिए होना चाहिए चाहे वह शराब दुकान क्यों न हो या किसी प्रभाशाली दुकानदार की दुकान क्यों न हो। आपको बता दें कि इससे पहले भी जब लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की शुरुआत की गयी थी तो शाम 7 बजे तक का ही वक्त दिया गया था, लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर रात 9 बजे तक कर दिया गया था। अब फिर से शाम 7 बजे तक दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Category