लोकमाता अहिल्या देवी के 299 जयंती पर शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल

Celebration of 299th birth anniversary of Lokmata Ahilya Devi by Dhangar Samaj Dhangar at the new international bus stand of Bhatgaon, Sushil Sunny Agarwal, former president, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board and public servant, Sameer Akhtar, Purushottam Pal, Mrs. Uma Dhangar, Manoj Dhangar, Chhote Lal Dhangar, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) भाटागांव के नया अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड में धनगर समाज (ढेंगर) के द्वारा लोकमाता अहिल्या देवी के 299 जयंती उत्सव में श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं जन सेवक शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने अहिल्या देवी माता के मूर्ति की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

Celebration of 299th birth anniversary of Lokmata Ahilya Devi by Dhangar Samaj Dhangar at the new international bus stand of Bhatgaon, Sushil Sunny Agarwal, former president, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board and public servant, Sameer Akhtar, Purushottam Pal, Mrs. Uma Dhangar, Manoj Dhangar, Chhote Lal Dhangar, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की अहिल्या माता ने सम्पूर्ण समाज में जो योगदान किया है उसे भारत देश कभी भुला नहीं सकता हैं। समाज के हर तबके के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित कर दी थी जिसके कारण पूरा समाज उन्हें देवी माता के नाम से पुकारता हैं। ऐसे महान समाज सेवी देशभक्त को और जिस समाज में पैदा हुई है उस समाज को मैं सादर नमन करता हूं। धनगर समाज का पूरे देश की तरक्की में विशेष योगदान है।

इस अवसर पर श्री समीर अख्तर , श्री पुरुषोत्तम पाल , श्रीमती उमा धनगर , श्री मनोज धनगर, छोटे लाल धनगर सहित भारी संख्या में धनगर समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Category