सीएम निवास में रायपुर प्रेस क्लब का स्वागत: मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित टीम को सराहा
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को चुनाव में मिली शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई और सफल कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।
जनहित के मुद्दों पर दिया जोर
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रेस क्लब की नई टीम जनहित से जुड़े मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ शासन के समक्ष लाएगा, जिससे समाज का कल्याण हो सके।
ये रहे उपस्थित
इस विशेष अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे। प्रेस क्लब की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार साहू, महासचिव गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु, तथा संयुक्त सचिव श्रीमती निवेदिता साहू और भूपेश जांगड़े ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
- Log in to post comments