माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी, दुनियाभर में बैंक, हॉस्पिटल और सुपरमार्केट में सर्वर डाउन

Microsoft server glitch, servers down in banks, hospitals and supermarkets across the world, airline services also affected, Khabargali

एयरलाइंस सेवा भी प्रभावित

नई दिल्ली (khabargali) शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट आउटेज डाउन होने के बाद दुनियाभर में बैंक, हॉस्पिटल और सुपरमार्केट में सर्वर डाउन हो गया। इसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। रेलवे और हवाई सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। बर्लिन में विमान सेवाएं रोक दी गई। भारत में भी इसका असर देखा गया। इसके अलावा जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूके में हवाई सेवाएं ठप हो गई। ब्रिटेन में टीवी चैनल बंद हुआ। कई जगहों पर कंपनियों ने दो घंटे के लिए काम बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।