रायपुर (खबरगली) शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर बुधवार, 15 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। 'मेरा युवा भारत ग्रामीण विकास के लिए समर्पित एवं संकल्पित युवा' थीम पर आधारित यह शिविर 22 जनवरी तक चलेगा।
गुरुवार, 16 जनवरी को आयोजित उद्घाटन सत्र में गणमान्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता और मानवाधिकारों के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संबोधित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथियों में हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू, डॉ. संध्या साहू, ग्राम सरपंच ईश्वरी साहू और अक्षय साहू शामिल थे।
मुख्य वक्ताओं के विचार
मनीष मिश्रा: मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने ग्रामीण भारत में विकास और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, साथ ही मानवाधिकारों को दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने के लिए जनजागरूकता का आह्वान किया।
डॉ. कृष्णकांत साहू: उन्होंने हृदय और उससे संबंधित बीमारियों से बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. संध्या साहू: उन्होंने नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) के लाभों के बारे में अपने विचार साझा किए।
डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला: प्राचार्य ने मातृशक्ति से बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मलिका सूर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- Log in to post comments