महाभारत में कर्ण का रोल प्ले करने वाले एक्टर की मौत, कुछ माह पहले हुई थी सर्जरी

The actor who played Karna in the Mahabharata has died; he underwent surgery a few months ago. Hindi latest News big news khabargali

मुंबई (खबरगली)  महाभारत" के एक्टर पंकज धीर (68 वर्ष) की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर बीमारी से लड़ते-लड़ते जीवन की जंग हार गए। एक्टर पंकज धीर की कुछ माह पहले ही बड़ी सर्जरी की गई। साथ ही उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच उनके निधन की खबर सामने आई। सिंटा- CINTAA (Cine & TV Artistes’ Association) की ओर अधिकारिक रूप से पंकज धीर के मौत की पुष्टि की गई है।

फेमस निर्देशक बीआर चोपड़ा के "महाभारत" में एक्टर पंकज धीर कर्ण का रोल प्ले किया था। पंकज को इस रोल के कारण देश भर में पहचान मिली थी। इनकी मौत के बाद फिल्मी सितारे शोक प्रकट कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंकज धीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज धीर का कुछ माह पहले ही सर्जरी भी किया गया। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि पंकज एक बार कैंसर को हरा चुके थे। इसके बाद उनको फिर से कैंसर ने गिरफ्त में लिया था। 

Category