महाकुंभ फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन

Inauguration of Maha Kumbh Photography Art Exhibition-2025, Raipur, Khabargali, Mahakoshal Art Council, Raipur

रायपुर (खबरगली) महाकोशल कला परिषद, रायपुर के द्वारा महाकुंभ-2025 फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का आयोजन महाकोशल कला वीथिका में सोमवार दिनांक 17 फरवरी को गोधूलि बेला में संध्या 6:00 बजे मुख्य अतिथि सुमनेश वत्स, वरिष्ठ फोटोग्राफर द्वारा किया जाएगा. महाकुंभ नामक इस फोटोग्राफर प्रदर्शनी में देश के जाने-माने प्रतिष्ठित वरिष्ठ, युवा एवं बाल कलाकारों की छायाचित्र की कला प्रदर्शनी महाकोशल कलावीथिका का 18 फरवरी 2025 को संध्या 5 से 7 बजे के मध्य दर्शकों के अवलोकन नार्थ निशुल्क खुली रहेगा .

इस छायाचित्र कला प्रदर्शनी में श्वेत श्याम एवं रंगीन 50 चयनित फोटोग्राफर की उत्कृष्ट रचनाएं हैं निर्णायक समिति द्वारा की प्रदर्शित की गई हैं .उनका प्रदर्शन इस कला प्रदर्शन में किया जाएगा . महाकुंभ फोटोग्राफी प्रदर्शनी विषय महाकुंभ में महापर्व स्नान, अखाड़ों का शक्तिप्रदर्शन, राजिम कुंभ की झांकी,पुजा स्नान, साधुसंतों के विविध रूप, शासकीय प्रदर्शन, आस्था का सैलाब, महाकुंभ के रंग का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया है. अंतिम तिथि महाकुंभ नामक राष्ट्रीय फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का अवलोकन 18 फरवरी 2025 को संध्या 5:00 बजे से 7:00 के मध्य महाकौशल कला वीथिका में किया जा सकता है. दर्शक इसे निशुल्क अवलोकन कर सकते हैं.

Inauguration of Maha Kumbh Photography Art Exhibition-2025, Raipur, Khabargali, Mahakoshal Art Council, RaipurInauguration of Maha Kumbh Photography Art Exhibition-2025, Raipur, Khabargali, Mahakoshal Art Council, RaipurInauguration of Maha Kumbh Photography Art Exhibition-2025, Raipur, Khabargali, Mahakoshal Art Council, Raipur

 

Related Articles