Mahakoshal Art Council

रायपुर (खबरगली) महाकोशल कला परिषद, रायपुर के द्वारा महाकुंभ-2025 फोटोग्राफी कला प्रदर्शनी का आयोजन महाकोशल कला वीथिका में सोमवार दिनांक 17 फरवरी को गोधूलि बेला में संध्या 6:00 बजे मुख्य अतिथि सुमनेश वत्स, वरिष्ठ फोटोग्राफर द्वारा किया जाएगा. महाकुंभ नामक इस फोटोग्राफर प्रदर्शनी में देश के जाने-माने प्रतिष्ठित वरिष्ठ, युवा एवं बाल कलाकारों की छायाचित्र की कला प्रदर्शनी महाकोशल कलावीथिका का 18 फरवरी 2025 को संध्या 5 से 7 बजे के मध्य दर्शकों के अवलोकन नार्थ निशुल्क खुली रहेगा .