महापौर के लिए मीनल चौबे की दावेदारी सबसे मजबूत

Meenal Chaubey's claim for mayor is the strongest, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर नगर निगम महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया के बाद महिला सामान्य घोषित होते ही अब प्रत्याशी कौन को लेकर कयास लगाये जाने लगे हैं। कांग्रेस का तो पता नहीं, लेकिन भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार के रूप में निवृतमान नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे मीनल चौबे का नाम लिया जा रहा है। कई बार के पार्षद, जिला व प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में विभिन्न पदों पर कार्य करने के साथ शुरु से ही तेज तर्रार कार्यशैली व सभी गुटों से बेहतर तालमेल रखने के कारण मीनल चौबे के नाम पर आसानी से सहमति बन जाने की संभावना है। नगर निगम के कामकाज का अच्छा खासा अनुभव भी मीनल के पास है। कुछ माह पहले हुए दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में उसके वार्ड से सर्वाधिक लीड भी मिला था।

Category