
विवादित बयान से फिर गर्माया रजनीतिक माहौल
सक्ती (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। सक्ती जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को डिफॉल्टर बता दिया। इससे पहले राजनांदगांव में भूपेश बघेल की नामांकन सभा के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान दिया था। बीजेपी नेताओं की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर महंत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
यह कह बैठे विस नेता प्रतिपक्ष डॉ.महंत
सक्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मोदी को डिफॉल्टर मानती है। नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या 15 लाख रुपए देने की बात हो। छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें डिफॉल्टर मानती है। इसलिए हम डिफाल्टर की बात नहीं करते।
- Log in to post comments