महतारी वंदन योजना में जल्द जुड़ेंगे नए नाम, राशि बढ़ाने पर भी हो सकता है फैसला

New names will soon be added to the Mahatari Vandan Yojana, a decision may also be taken to increase the amount. Hindi News latest News khabargali

रायपुर। महिला बामंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस योजना में जल्द ही नए नाम जोड़ने जा रही है। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में महतारी वंदन योजना का दायरा और बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिए कि योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी को लेकर भी सरकार जल्द निर्णय ले सकती है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। इस योजना के तहत हाल ही में 22वीं किस्त जारी की गई है, जिसमें पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 1,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। अब तक प्रदेश की लगभग 67,71,012 महिलाएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना माताओं और बहनों के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं परिवार, समाज और राज्य की प्रगति में अहम भूमिका निभाती हैं और उनका सशक्तिकरण ही एक सशक्त प्रदेश की नींव है।

Category