मंत्री गुरु रुद्रकुमार ‘‘गुरु घासीदास जयंती’’ कार्यक्रम में हुए शामिल

Guru Ghasidas Jayanti, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार आज दुर्ग जिले के ग्राम अंजोरा (ढाबा) में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने इस अवसर पर बाबा गुरू घासीदास के पुण्य चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और जोड़ा जैतखाम में श्वेत पालो चढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोक कला मंच सांस्कृतिक भवन, सांस्कृतिक मंच अहाता निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने सत समाज सहित उपस्थित जनों को गुरु बाबा गुरु घासीदास जयन्ती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। बाबा गुरु घासीदास ने समूचे जगत के कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका सन्देश मनखे मनखे एक समान आपसी भाई-चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृत वाणी को हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर सत समाज के राजमहंत, साटीदार, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित सत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Guru Ghasidas Jayanti, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, KhabargaliGuru Ghasidas Jayanti, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, KhabargaliGuru Ghasidas Jayanti, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, KhabargaliGuru Ghasidas Jayanti, Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Khabargali

 

Category