मोहन चरण माझी होंगे ओडीसा के नए मुख्यमंत्री

Mohan Charan Majhi will be the new Chief Minister of Odisha, KV Singh Deo and Pravati Parida will be Deputy CM, Khabargali

केवी सिंह देव और प्रवती परिदा होंगे डिप्टी सीएम

भुवनेश्वर (khabargali) ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मोहन चरण माझी को अपना नेता चुन लिया है। वह ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे। उनके साथ बुधवार को दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। केवी सिंह देव और प्रवती परिदा डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे। भाजपा यहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।