मशहूर कार्टूनिस्ट अजित नैनन का कार्डियक अरेस्ट से निधन

Famous cartoonist Ajit Nainan, Detective Mustachewala, Target, Cartoon Series, Centrestage', Times of India, Mysore, Khabargali

मैसूर (khabargali) मशहूर कार्टूनिस्ट अजित नैनन का शुक्रवार को मैसूर में निधन हो गया है. वे 68 वर्ष के थे. वह इंडिया टुडे मैगज़ीन में प्रकाशित हुई कार्टून सिरीज़ ‘सेंटरस्टेज़’ और टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित हुई ‘नैनंस वर्ल्ड’ के लिए जाने जाते थे. उनका एक मशहूर कार्टून ‘डिटेक्टिव मूछोंवाला’ बच्चों की मैगज़ीन ‘टारगेट’ में भी प्रकाशित हुआ करता था.

नैनन परिवार के सदस्य ने बताया है कि “उनकी मौत आज सुबह अपने अपार्टमेंट में हुई है. मुझे लगता है कि इसकी वजह कार्डियक अरेस्ट रही होगी.” नैनन परिवार में अजित नैनन की पत्नी, दो बेटियां और उनके बच्चे शामिल हैं. नैनन पिछले दो सालों से मैसूर में रह रहे थे.