मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक 18 को, इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला

Chief Minister Vishnudev Sai's cabinet meeting will be held on 18th, decision can be taken on these issue hindi news big news latest News khabargali s

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में राज्य मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 18 जून को मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श और फैसले की संभावना है।

खरीफ सीजन पर केंद्रित हो सकता है एजेंडा

बैठक में राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए खरीफ सीजन की तैयारियों पर विशेष चर्चा की जा सकती है। संभावित विषयों में बीज और खाद वितरण, सिंचाई प्रबंधन, और कृषि योजनाओं की निगरानी शामिल हो सकते हैं।

शहीद एएसपी आकाश के परिवार को न्याय

राज्य सरकार नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश गिरीपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरीपुंजे को अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकती है। इस प्रस्ताव को लेकर काफी सहानुभूति और समर्थन देखा गया है, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने की प्रबल संभावना है।

मानसून सत्र की रणनीति तय करेगी सरकार

बैठक में आगामी विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी मंथन किया जा सकता है। इसमें सत्र की तारीखों, विधान प्रस्तुतियों, और सरकारी प्राथमिकताओं पर चर्चा की जाएगी ताकि सत्र के दौरान विकास और सुशासन के विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।

Category