
रायपुर (खबरगली) ईडी ने नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में 36000 करोड़ के घोटालेे में सोमवार को पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा गिरफ्तार किया। साथ ही विशेष न्यायलय में पेश कर 16 अक्टूबर तक पूछताछ करने रिमांड पर लिया गया है। दोनों से ईडी के दिल्ली कार्यालय में पूछताछ होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आलोक शुक्ला सरेंडर करने पहुंचे पहुंचे थे। वहीं अनिल टुटेजा को प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि नान घोेटाले के संबंध में दिल्ली ईडी द्वारा पूछताछ किया जाना है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नियमों का पालन करते हुए रिमांड आवेदन पेश किया गया है। विशेष न्यायाधीश ने आवेदन स्वीकार करते हुए रिमांड को स्वीकृति दी। बता दें कि 10 साल पहले हुए चर्चित नान घोटाला में आरोप है कि अपने पद तथा पावर का दुरुपयोग करते हुए जांच प्रभावित करने कोशिश की थी। बता दें कि नान में बड़े पैमाने पर चावल, नमक सहित अन्य खाद्य पदार्थों के परिवहन तथा भंडारण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईओडब्लू ने 12 फरवरी 2015 को 28 ठिकानों में छापेमारी की थी। इस दौरान तलाशी में 2 करोड़ रुपए कैश जब्ती की थी। जांच के बाद नान के मैनेजर सहित 16 लोगों के खिलाफ कोर्ट में 5000 पन्नों से ज्यादा चालान पेश किया गया था।
यह छापे की कार्रवाई की गई तब आलोक शुक्ला खाद्य सचिव तथा अनिल टूटेजा नान के एमडी थे। केंद्र से अनुमति मिलने के बाद दोनों अफसरों के खिलाफ कोर्ट में अलग से पूरक चालान पेश किया गया।
फ्लाइट से दिल्ली गए
ईडी ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट की अनुमति के बाद आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को लेकर फ्लाइट से लेकर दिल्ली ले गई। ईडी के अफसर अपने अभिरक्षा लेकर दोनों अफसरों को लेकर गए है। बता दें कि कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई ईडी, ईओडब्लू तथा सीबीआई कोर्ट में हुई है। इसे देखते हुए 25 से ज्यादा हथियारबंद सीआरपीएफ जवान सुरक्षा में तैनात किए गए थे।
- Log in to post comments