मुंगेली जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day celebrated with enthusiasm in Mungeli district, Minister Guru Rudrakumar hoisted the flag in the main function Chhattisgarh News, khabargali

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

Independence Day celebrated with enthusiasm in Mungeli district, Minister Guru Rudrakumar hoisted the flag in the main function Chhattisgarh News, khabargali

रायपुर (khabargali) मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जिला मुख्यालय मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि गुरू रूद्रकुमार ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आसमान में छोड़े। जिले के 10 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।

Independence Day celebrated with enthusiasm in Mungeli district, Minister Guru Rudrakumar hoisted the flag in the main function Chhattisgarh News

समारोह में मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जिले के वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भारत व छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

उन्होंने समारोह में लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारियों को भी जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

​    ​​    ​Independence Day celebrated with enthusiasm in Mungeli district, Minister Guru Rudrakumar hoisted the flag in the main function Chhattisgarh News, khabargali

प्रभारी मंत्री ने किया स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग का शुभारंभ

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग और मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सिंग रिंग एरेना का शुभारंभ किया और जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Category