
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात समाजसेवी रमेश भाई मोदी का निधन
रायपुर (khabargali) थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के पूर्व अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश भाई मोदी का आज दोपहर 12:30 बजे मुंबई में निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उनकी सेहत काफी समय से खराब चल रही थी. 82 वर्षीय रमेश मोदी किडनी की समस्या से ग्रसित थे, जिन्हेंउन्हें उपचार के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने भी हाल ही में उनसे मुलाकात की थी.
देवेंद्र नगर निवासी रमेश मोदी का पार्थिव शरीर आज रात या कल सुबह तक मुंबई से लाए जाने की संभावना जताई है. रमेश मोदी अपने पीछे पत्नी व दो बेटों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि व्यावसायिक जगत में शोक का माहौल है.
विभिन्न संगठनों में थे सक्रिय
रमेश भाई मोदी विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे . जानकारी के अनुसार, रमेश मोदी लंबे समय तक विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी. रायपुर में विश्व हिन्दू परिषद के पंडरी स्थित कार्यालय की स्थापना में इनकी अहम भूमिका थी. इनकी दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले गुण को ध्यान में रखते हुए भाजपा शासनकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया था. रमेश मोदी चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी के लंबे समय तक संरक्षक रहे.
75वें जन्मदिन पर हुआ था अमृत महोत्सव'

गौरतलब है कि रमेश मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 'अमृत महोत्सव' का आयोजन किया गया था, जिसमें तत्कालीन सत्ता और संगठन के तमाम बड़े चेहरे एक साथ मंच पर दिखाई दिए थे. तब रमेश मोदी विश्व हिन्दू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष पद पर थे.
ख़बरगली के उनके और उनके परिवार के बेहद आत्मीय संबंध थे. ख़बरगली परिवार श्री मोदी को नमन करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
अब यादें शेष...






























- Log in to post comments