निजी विद्यालयों के शिक्षक वेतन कटौती को लेकर हुए लामबंद.. जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Private school teacher , akhilesh dubey, someshvar sahu, khabargali

निजी विद्यालय शिक्षकों से पूरे काम के बदले 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत वेतन ही दे रहें

जबकि अप्रेल माह में आदेशित हुआ था कि निजी विद्यालय के शिक्षकों को पूर्ण वेतन देना सुनिश्चित करें

रायपुर (Khabargali) निजी विद्यालयों के शिक्षकों को नियमित वेतन प्रदान करने के विषय को लेकर आज रायपुर जिले के निजी स्कूल के शिक्षक एक बड़े समूह में जाकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर चंद्राकर को ज्ञापन सौपा, इस दौरान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखिलेश दुबे ने चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि निजी विद्यालय शिक्षकों से पूरे काम के बदले 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत वेतन ही दे रहें जिनका प्रोविजन कार्यकाल पूरा नही हुआ उन्हें इस सत्र में नही बुलाया जा रहा घर मे बैठने इंतजार करने को कहा गया,जबकि लोक शिक्षण कार्यलय ने अप्रेल माह को जारी आदेश में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि निजी विद्यालय के शिक्षकों को पूर्ण वेतन देना सुनिश्चित करें पर आज दिनांक तक जिला शिक्षा कार्यालय से कोई भी सख्त आदेश निजी स्कूल के प्रबंधनो को नही जारी किया गया, यदि समय रहते निर्णय नही लिया गया तो अब शिक्षक सड़क की लड़ाई लड़ेंगे ,और वेतन नहीं तो शिक्षण नहीं ,शिक्षण का पूर्ण लॉक डाउन कर दिया जाएगा।

शिक्षक समूह में ये थे शामिल

ज्ञापन देने के लिए रायपुर जिला के विभिन्न निजी स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए जिनमे अखिलेश दुबे,सागर सोनी,डोमेश्वरी साहू,नितिन अग्रवाल,पीयूष ,रमेश सिंह राजपूत ,योगेश साहू,आदि उपस्थित थे।

Category