नीली बत्ती और सायरन बजाते 10 लाख के गुटखे से भरी मेटाडोर की लूट,धरे गए आरोपी

नीली बत्ती ,सायरन ,10 लाख के गुटखे की लूट,धरे गए आरोपी, बिलासपुर, ख़बरगली, Blue light, siren, 10 lakh gutkha looted, accused, Bilaspur, Khabali

बिलासपुर (khabargali) न्यायधानी से बड़ी रोचक खबर आई है। यहां कुछ युवकों ने नकली पुलिस बनकर और कार में नीली बत्ती लगा कर 10 लाख रुपए के गुटखे से भरे मेटाडोर लूट लिया लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक माह पहले की योजना बनाई थी। इस दौरान उन्होंने पांच दिनों तक रैकी की। फिर मौका पाकर पुलिस कर्मी बनकर बाइपास रोड में ड्राइवर को रोक लिया और बंधक बनाकर गुटखा समेत मेटाडोर लूटकर ले गए थे। बड़ी मात्रा में गुटखा खपाने के चक्कर में आरोपियों के लूट का राज खुल गया और पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से गुटखा, कार, मेटाडोर, टाटा मैजिक वाहन और 6 मोबाइल समेत 25 लाख का माल जब्त किया गया है।

नीली बत्ती औऱ सायरन का किया इस्तेमाल

पारुल माथुर ने बताया कि लूट की वारदात के बाद तोरवा पुलिस और साइबर सेल की टीम इस मामले की जांच में जुट गई। उन्होंने खुद घटनास्थल का जायजा लिया और हाइवे पर ढाबा संचालक व कर्मचारियों से जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। इलाहाबाद निवासी विजय करण ग्राम कोरमी में रहता है। 24 जनवरी की तड़के वह सिरगिट्टी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से मेटाडोर में गुटखा भरकर कोरबा जाने के लिए निकला था। सुबह करीब 5 बजे वह तोरवा क्षेत्र के धूमा बाइपास चौक के पास पहुंचा था। तभी नीली बत्ती लगी कार में सायरन बजाते लुटेरों ने पुलिसकर्मी बनकर उसे रोक लिया। उन्हें पुलिसकर्मी समझकर विजय ने गाड़ी रोक दी। लुटेरों ने उसे डरा-धमकाकर अपनी कार में बैठा लिया। उसके अन्य साथी मेटाडोर को लेकर निकल गए। लुटेरों ने ड्राइवर विजय का अपहरण कर गुटखा से भरे गाड़ी लूटने के बाद उसे छोड़ दिया। बाद में वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा और अपहरण व लूट की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया है गिरफ्तार

 1-मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद युसुफ अंसारी (32 साल) निवासी चुचुहियापारा मस्जिद के पास थाना सिरगिट्टी बिलासपुर।

2-मोहम्मद बिलाल अंसारी पिता मोहम्मद युसुफ अंसारी (26 साल) निवासी बाम्बे आवास लिंगियाडीह, सरकण्डा बिलासपुर।

3-शेख साहिल उर्फ सोनू मन्सूरी पिता शेख (30 साल) निवासी लिगिंयाडीह अटल आवास,सरकण्डा बिलासपुर।

4-पवन मौर्य पिता रमेश मौर्य (32 साल) निवासी लिगिंयाडीह अटल आवास, सरकण्डा बिलासपुर। 5-राकेश नायडू पिता कृष्णा राव नायडू (31साल) निवासी टिकरापारा - ममता टेंट हाउस के पास थाना कोतवाली बिलासपुर।

Category