नल जल योजनाओं के लिए 1.46 करोड़ स्वीकृत:लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री

Guru rudra kumar khabargali, minister

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत बालोद जिले में छह, दुर्ग जिले में एक नल जल योजना और राजनांदगांव जिले में एक सौर ऊर्जा पर आधारित ग्रामीण पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 46 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के छुईखदान विकासखंड के गर्रा ग्राम में सौर ऊर्जा आधारित ग्रामीण पेयजल योजना के लिए 15.47 लाख, बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम रमतरा में 19.96 लाख, बोडरा में 19.98 लाख, बासीन में 19.97 लाख, पेरपार में 19.92 लाख और मोहारा गांव में 19.98 लाख तथा बालोद विकासखण्ड जगन्नाथपुरी गांव में 19.98 लाख एवं दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के खपरी (परसबोड) गांव में 11.69 लाख रूपए की लागत से नल-जल प्रदाय योजना शुरू की जा रही है। अधिकारियों को उक्त सभी योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण कर जल्द से जल्द से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Category

Related Articles